Bihar: बेगूसराय गोलीबारी के सिलसिले में चार गिरफ्तार
बेगूसराय (बिहार)। बिहार के बेगूसराय जिले में 13 सितंबर की शाम सिरफिरे अपराधियों द्वारा सडक़ से गुजरने के दौरान अलग-अलग स्थानों पर की गयी गोलीबारी के सिलसिले में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुमित कुमार, युवराज, केशव उर्फ नागा और अर्जुन के रूप में हुई है। घटना के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
घटना वाले दिन बंदूकधारियों ने सबसे पहले बेगूसराय कस्बे के मल्हीपुर चौक पर दुकानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। लोग इधर-उधर भागने लगे और दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों से भाग गए। इसके बाद, हमलावर लोगों पर गोलीबारी जारी रखते हुए बरौनी थर्मल चौक, तेघडा, बछवाड़ा होते हुए राजेंद्र ब्रिज की ओर चले गए।
इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि इस वारदात को अंजाम देने में दो मोटरसाइकिल सवार शामिल थे और घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि 10 अन्य घायल हो गये थे।