आखिर ऐसा क्या हुआ जो सालों कार में बितानी पड़ी जिंदगी, कभी थी करोड़ों की मालक‍िन, हैरान कर देगी मह‍िला की कहानी

After all, what happened that life had to be spent in a car for years, was once a mistress of crores, the story of a woman will surprise you.

 

जिंदगी कब बदल जाए कहना मुश्क‍िल है ! एक मह‍िला जो कुछ वर्षों पहले तक करोड़ों की मालक‍िन थी. दुबई में आलीशान घर, नौकर-चाकर सब थे. वही, 4 साल से होंडा सिटी कार में अपने दो कुत्‍तों के साथ जिंदगी बिताने को मजबूर थी.

 

मदद की आस लगाए बैठी थी. लेकिन कोई भी रास्‍ता नहीं सूझ रहा था. आख‍िरकार एक दिन फ‍िर जिंदगी ने पलटी मारी. उसे मदद मिली और वह फ‍िर अपने पैरों पर खड़ी होने जा रही है.

 

 

यह कोई काल्‍पन‍िक फ‍िल्‍म नहीं, बल्‍क‍ि दुबई में रह रही भारतीय मह‍िला प्र‍िया की कहानी है. प्र‍िया करीब 40 साल से दुबई में रह रही हैं. उनके माता-पिता का लंबा कारोबार था. अन्‍य लोगों की तरह लग्‍जीरियस घर में रहते थे.

 

लेकिन एक दिन अचानक उनके पिता का निधन हो गया. मां बीमार रहने लगीं. इलाज पर बहुत सारा पैसा खर्च हो गया. प्र‍िया ने कुछ संभालने की कोशिश की लेकिन कारोबार में काफी नुकसान हुआ और हालात बद से बदतर होते चले गए. कुछ साल पहले प्रिया की मां का भी निधन हो गया. इसके बाद सबकुछ बर्बाद हो गया.

घरों में नौकरानी के रूप में भी काम किया


हालात यहां तक पहुंच गए कि घर भी प्र‍िया के पास नहीं बचा. यहां तक क‍ि उन्‍होंने घरों में नौकरानी के रूप में भी काम किया. हालांकि, उन्‍होंने वह होंडा सिटी कार बचा ली थी, जिससे उनकी मां की यादें जुड़ी हुई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां ने अपने आखिरी दिन उसी कार में बिताए थे. इसल‍िए प्र‍िया उसे अपने से दूर नहीं रखना चाहतीं थी. इस बीच उनका वीजा समाप्त हो गया. और कानूनी कारणों से उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं मिली.

उलटे 26 लाख रुपये का उनपर कर्ज और आ गया. इन हालातों के बीच वह कार में ही चार साल से रह रही थीं. मदद की उम्‍मीद लगाए बैठी थीं. अब जाकर उनकी आस पूरी हुई है.


 

सोशल मीडिया पर प्र‍िया की खबरें देखने के बाद पंजाब के व्यवसायी और दुबई में कार फेयर ग्रुप के एमडी जसबीर बस्‍सी ने उनसे संपर्क किया. मदद का भरोसा दिया. उन्‍होंने सभी कर्जे चुकाने के लिए प्र‍िया को एक चेक भी सौंपा.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्र‍िया जसबीर को धन्‍यवाद दे रही हैं. उन्‍हें कुछ कंपन‍ियों से जॉब के ऑफर भी मिले हैं. अब उन्‍हें उम्‍मीद हैं कि सभी कर्जे चुका लेने के बाद वह अपनी मां की अस्‍थ‍ियों को लेकर भारत लौटेंगी और उन्‍हें नदियों में विसर्जित करेंगी.