Pathaan Movie: शाहरुख खान की 'पठान' फ़िल्म रिलीज हो चुकी है, फिल्म में है एक्शन की भरमार है, अर्सों बाद शाहरुख सलमान दिखे एक साथ

Pathan Full Movie Download Link Leaked: Shahrukh Khan's 'Pathan' film has been released, the film is full of action, Shahrukh Salman seen together after a long time

 

Pathaan Full Movie Review: पठान रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं. ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जिसमें आपको सस्पेंस के साथ एक्शन भी खूब देखने को मिलेगा.

 

फिल्म की कहानी पठान यानी की शाहरुख खान के बारे में है. जिसे बड़े पर्दे पर देखना एक ट्रीट है. दीपिका और जॉन भी इसमें दमदार लग रहे हैं और कहानी को भी काफी शानदार तरीके से ट्रीट किया गया है. 

 

कहानी

फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है. इसकी कहानी कोई बहुत अलग या नहीं है किसी भी आम स्पाई फिल्म की तरह इसमें भी एक एजेंट पठान है. जिसको देश की सुरक्षा से जुड़ा एक खास मिशन सौंपा जाता है.

अब पठान को मिशन सौंपा गया है तो जाहिर वो इसे पूरा भी कर ही लेगा. लेकिन कहानी इस बारे में नहीं है कि वो इसे पूरा कर पाता है या नहीं, कहानी आपको ये बताती है कि वो कैसे इसे पूरा करता है.

इसे पूरा करने के लिए पठान को कई बार अपनी जान दांव पर लगानी पड़ती है, दुश्मनों की धुआंदार पिटाई करनी पड़ती है... और भी बहुत कुछ. फिल्म में दीपिका पादुकोण इस मिशन को पूरा करने में शाहरुख की मदद करते हैं और उनके सामने खड़े हैं जॉन अब्राहम.

जॉन एक ऐसे दुश्मन हैं जिन्हें हरा पाना इतना आसान नहीं है, लेकिन देश की खातिर दीपिका-शाहरुख उनसे लोहा लेते दिखते हैं. वैसे तो ये फिल्म पठान-पठान और पठान के बारे में ही है. लेकिन अकेले जॉन अब्राहम, दीपिका और शाहरुख पर भारी पड़ते दिखते हैं.

 

निर्देशन

फिल्म की कहानी में यूं तो कुछ भी नया नहीं है लेकिन इसे जिस तरह से ट्रीट किया गया है वो देखने लायक है. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है. खासतौर पर शाहरुख खान इसके हर फ्रेम में जबरदस्त लगते हैं.

फिल्म में एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी मजेदार हैं. फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर ऐसा लगता है कि कहानी एक पुरानी है और इसमें दीपिका पादुकोण सिर्फ एक्सपोज करने के लिए हैं. लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ आपको काफी एंटरटेन करता है और इसमें दिए गए ट्विट्स आपको हैरान कर देते हैं. इसके बाद आप फिल्म देखकर यही कहेंगे की फिल्म पैसा वसूल है.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज मूवी पठान (Pathaan) का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने शो खत्म होने के बाद रिव्यूज देने शुरू कर दिए हैं। दर्शकों ने शाहरुख खान की पठान को पैसा वसूल बताया है।

दर्शकों का कहना है कि वो पठान से जो उम्मीदें पाले बैठे थे, यह मूवी उन पर खरी उतरी है। फिल्म पठान में शाहरुख खान एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। किंग खान ने लम्बे वक्त से ऐसी मास एंटरटेनर नहीं की है, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दें।

शाहरुख खान को एक्शन करता देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और वो थिएटर में ही चिल्लाने लगे। फैंस का कहना है कि पठान को शाहरुख खान के स्वैग के लिए देखा जा सकता है, जो काफी वक्त से वो मिस कर रहे थे।

थिएटर से बाहर आए एक व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'क्या गजब की मूवी है। इसमें शाहरुख खान को देखकर दिल खुश हो जाता है। किंग खान फुल स्वैग में एक्शन करते दिखाई दिए हैं मैं तो खूब तालियां बजाई हैं।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'कौन कहता है बॉलीवुड खत्म हो गया है। जब तक बादशाह जिंदा हैं, तब तक बॉलीवुड खत्म हो ही नहीं सकता है।'

लोग लगातार फिल्म पठान की तारीफ कर रहे हैं और जो लोग घर बैठे हुए हैं, उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वो इस मूवी को देखने के लिए जरूर जाएं।

 

 

<a href=https://youtube.com/embed/k7ZnNVOZcwk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/k7ZnNVOZcwk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 

बम्पर ओपनिंग लेने को तैयार है शाहरुख खान की पठान

फिल्म पठान को ओपनिंग-डे पर दर्शकों से जैसा प्यार मिल रहा है, उससे एक चीज तो पक्की हो गई है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेने को तैयार है। फिल्म पठान से ट्रेड एक्सपर्ट्स को अच्छी कमाई की उम्मीद है,

जिन्हें यह मूवी जल्द ही पूरा कर देगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लगभग 40 करोड़ का कारोबार किया है, जिस कारण ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह फिल्म पहले दिन 50-55 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रहेगी।