नाखून चबाने की आदत ले लेगी आपकी जान, डॉक्टर ने कहा इस संक्रमण का नहीं है कोई इलाज

The habit of chewing nails will kill you, the doctor said that there is no cure for this infection

 

 अपने अक्सर लोगो को नाखून चबाते हुए देखा होगा। बहुत मुमकिन हैं की आप भी इस आदत से जूझ रहे होंगे और गाहे-बगाहे अपना नाखून चबाते होंगे। हम ऐसा अपनी गलत आदत या फिर अनजाने में करते हैं लेकिन हमें इससे सावधान रहने कोई जरूरत हैं।

नाखून को मुंह से चबाने की आदत अनहेल्दी होती है। डॉक्टरों के मुताबिक नाखून को मुंह से चबाने की वजह से पारोनिचिया का संक्रमण पैदा हो सकता हैं।

क्या आप जानते हैं ? ये संक्रमण तब विकसित होता है जब कई तरह के बैक्टीरिया छिली हुई स्किन और नाखून से आपके शरीर में अंदर चले जाते हैं और बढ़ते चले जाते हैं।

डॉक्टरों का मनाना हैं कि अगर यह इंफेक्शन लंबे समय तक रहता है और इसका इलाज नहीं किया जाता तो इस संक्रमण से आपके शरीर में मवाद और सूजन कि शिकायत ज्यादा बढ़ सकती है। जिससे आपको बुखार और थकान की शिकायत भी हो सकती है।

इस बीमारी का इलाज होना संभव है, लेकिन कई बार ये बीमारी दोबारा से हो सकती है। चलिए जानते हैं पैरोनिचिया के लक्षण और इसे रोकने के उपाय।

पैरोनिचिया के लक्षण

आपके नाखून के पास की स्किन का लाल पड़ना।


मवाद से भरे फफोले बन जाना।


नाखून के कलर और बनावट में बदलाव आ जाना


नाखूनों का टूटना।


नाखून के आसपास दर्द होना।


ज्यादा बुखार और चक्कर आना।

इन्फेक्शन को रोकने के उपाय

आप अपने नाखूनों को ज्यादा से ज्यादा छोटा रखें।


आप अपने नाखूनों को कभी भी मुंह से ना चबाएं।


अपने हाथों को बार बार वॉश करें, और हमेशा मॉइस्चराइजर लगाएं।


हमेशा आप अपने नाखूनों और हाथों को साफ और सूखा रखें।


अपने नेल कटर को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कभी शेयर न करें।


आपके नाखून के पास की स्किन का लाल पड़ना।