जब प्यार किया तो डरना क्या बोलकर- बहन ने भाई से रचाई शादी, सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग...

Sister got married to brother, said - If you love then what to fear, the love affair was going on for years...

 

भारत में भाई-बहन के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। भारतीय समाज में कभी भी भाई और बहन के बीच शादी नहीं की जाती है। विदेशों में अक्सर देखा जाता है कि भाई और बहन एक दूसरे से शादी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की उम्र 30 साल है। वह पहली बार अपने 59 साल के कजिन से पिता के घर पर मिली थी। डेबोरा पिक्सोटो का कहना है कि उम्र में 29 साल का फासला होने की वजह से उन्हें लोगों के काफी ताने सुनने पड़े हैं। लोग उनके पति एंडरसन अल्वेस पिक्सोटो को उनका शुगर डैडी बुलाते हैं।

 

 

डेबोरा का कहना है कि वह पहली बार किसी बुजुर्ग शख्स के साथ रिश्ते में हैं। ब्राजील के रहने वाले इस कपल ने पहली मुलाकात के चार दिन बाद ही एक साथ घूमना फिरना शुरू कर दिया था।

 

इसके तीन महीने बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया। अब इनकी शादी को छह साल हो गए हैं। हालांकि लोग डेबोरा को ताने मारते हुए कहते हैं कि वह केवल पैसों के लिए एंडरसन के साथ हैं।

अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए डेबोरा ने कहा, ‘मेरी आलोचना की गई क्योंकि वह मुझसे बड़े हैं और मैंने अपने कजिन से शादी की है लेकिन मुझे पहली नजर में ही प्यार हो गया था।