राशनकार्ड वालों को सरकार ने दिया बड़ा झटका...राशन के नियमों हुआ बड़ा बदलाव नहीं मिलेगा अब....

Haryana government has given a big blow to the ration card holders… There has been a big change in the ration rules, now they will not get it….

 

यदि आप राशनकार्ड धारक हैं तो अब आपको गेहूं नहीं मिलेगा। इसके बदले सरकार अब आपकों गेहूं का आटा देगी। जी हां सही पढ़ा आपने अब आपको गेहूं के बदले उसका आटा मिलेगा। दरसअल हरियाणा सरकार ने राशन के नियमों बदलाव कर दिया है।

सरकार की तरफ से क‍िए गए बदलाव के बाद कुछ ज‍िलों में गरीबों को गेहूं की बजाय आटा द‍िया जाएगा। हालांक‍ि इसके ल‍िए उन्हें प्रत‍ि क‍िलो के ह‍िसाब से तय कीमत का भुगतान करना होगा।


इन जिलों में मिलेगा आटा

सरकार ने करनाल, अंबाला, यमुनानगर, रोहतक और हिसार ज‍िलों का चयन गेहूं की बजाय आटा देने के लिए क‍िया है। इन पांचों ही ज‍िलों में राशन कार्ड धारकों को गेहूं की बजाय आटा द‍िया जाएगा। जनवरी में इन पांचों जिलों के 3।35 लाख लोगों को आटा नहीं मिल सका।

इसके बाद यह मामला मीड‍िया में छाया रहा। हरियाणा सरकार ने 3 रुपये किलो की पिसाई की लागत लेकर गरीबों को आटा व‍ितर‍ित करने का आदेश द‍िया है।

एक कार्ड पर 35 किलो अनाज

पांचों ज‍िले में करीब 8 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारक हैं। नए न‍ियम के अनुसार पर‍िवार के लोगों के आधार पर राशन कार्डधारकों को आटे का वितरण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कार्ड धारकों को चीनी और चावल पहले की ही तरह म‍िलता रहेगा।

अंत्योदय अन्ना योजना के कार्डधारकों को 35 किलो प्रतिकार्ड के ह‍िसाब से और बीपीएल को 5 किलो प्रति यूनिट के ह‍िसाब से आटा दिया जा रहा है। राशन कार्ड धारकों से तीन रुपये प्रति किलो की दर से आटे की पिसाई ली जा रही है।

इसके अलावा प्रति राशन कार्ड एक किलो चीनी दी जाती है, ज‍िसकी एवज में 13.50 रुपये ल‍िये जाते हैं।