वॉट्सएप में एक ऐसा ट्रिक, जिससे फालतू फाइल्स, चैट को एक साथ डिलीट करने का आसन तरीका

A trick in WhatsApp to delete unnecessary files and chats at once
 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप के मैनेज स्टोरेज फीचर का मकसद ही यही है कि आप यहां से देखकर बड़ी या गैर-जरूरी फाइल्स को डिलीट कर सकें. इसलिए इन तीनों ही ऑप्शंस में जो लिस्ट्स दिखती हैं, उनमें बड़ी फाइल्स ऊपर और छोटी फाइल्स नीचे की तरफ होती हैं. माने साइज़ के हिसाब से घटते क्रम में ये लिस्टिंग होती है.

क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप से आपके फोन में डेली कितना डेटा आता है? फॉरवर्ड होकर आने वाली, गुड-मॉर्निंग, गुड नाइट वाली तस्वीरें और वीडियोज आपके फोन का काफी डेटा इस्तेमाल कर लेती हैं. कब वॉट्सऐप पर आने वाला कॉन्टेंट फोन का कई GB स्पेस भर देता है, हमें पता ही नहीं चलता है. लेकिन वॉट्सऐप में ही कुछ ऐसी सेटिंग्स मौजूद हैं जिनसे आप फोन में आने वाले फोटोज, वीडियोज, Gif फाइल्स, ऑडियो फाइल्स को रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप से बल्क में कैसे डिलीट करें फालतू मीडिया

इसके लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा, सेटिंग के बाद आपको स्टोरेज और डेटा पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको मैनेज स्टोरेज में जाना होगा. यहां पर आपको दिख जाएगा कि आपके फोन में कितना स्टोरेज बचा है और उसमें से कितना वॉट्सऐप ने इस्तेमाल किया है.

आपकी चैट्स का. इस लिस्ट में सबसे ऊपर वो चैट्स दिखते हैं जिनके साथ आपने सबसे ज्यादा डेटा शेयर किया है. आप जब किसी चैट में क्लिक करेंगे तो आपको उस चैट के साथ शेयर हुए सारे फाइल्स दिख जाएंगे. उन फाइल्स को आप रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं.

 ऑप्शन ऐसी फाइल्स का होता है जिनकी साइज़ 5MB से ज्यादा होती है. इसमें भी तमाम तरह की फाइल्स हो सकती हैं. जो अलग-अलग चैट या ग्रुप से भेजी गई होती हैं. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऐसी फाइल्स को रिव्यू कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि 86-86 MB की MP4 फाइल्स आई हुई हैं और 5MB से ऊपर की फाइल्स ने मिलकर करीब 2GB स्पेस घेरा हुआ है. इन फाइल्स को रिव्यू करके डिलीट करके स्पेस बनाई जा सकती है.