बन्द हो गया आपका Whatsapp! भारत में लाखों व्हाट्सएप अकाउंट बंद, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Your Whatsapp has stopped! Lakhs of WhatsApp accounts closed in India, the reason will surprise you

 

भारत के भीतर व्हाट्सप्प की स्वामित्व वाली मेटा कंपनी ने बड़ा एक्शन लिया हैं। मेटा ने देश के भीतर लाखो की संख्या में व्हाट्सप्प खातों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक कम्पनी ने जिस खातों को प्रतिबंधित किया हैं उन खातों की संख्या लगभग 36.77 लाख हैं। एक रिपोर्ट में यह सभी अकाउंट आपत्तिजनक बताये गए हैं। कंपनी ने बताय की उन्हें आईटी नियमों के तहत इन खातों की शिकायत मिली थी। जिसके बाद इन पर कार्रवाई की गई।

व्हाट्सप्प के मेटा कमपनी ने यह भी बताया हैं की इनमे से 13.89 अकाउंट को बिना यूजर्स की शिकायत मिलें ही सक्रियता के साथ बंद कर दिया गया हैं। दो अरब से भी ज्यादा यूजर्स लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं।

 वहीं, भारत में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। फैमिली और फ्रैंड्स से कनेक्ट रहने के लिए यूजर्स इसका काफी इस्तेमाल करते हैं।

वॉट्सऐप द्वारा जारी रिपोर्ट में सामने आया कि दिसंबर में उसे 1,607 शिकायत मिली, जो इससे पिछले महीने की 946 शिकायतों से 70 फीसदी ज्यादा है। 1,607 शिकायतों में से 1,459 यानी 91 फीसदी शिकायतें अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में थी।

कंपनी ने केवल 164 शिकायतों पर एक्शन लिया। इसके अलावा 13 रिपोर्ट सेफ्टी से जुड़ी थी। बता दें कि आईटी नियम और वॉट्सऐप की पॉलिसी का उल्लंघन करने पर कंपनी अकाउंट बैन करती है।