पता चल गई Dream 11 की पूरी ट्रिक! इस ट्रिक से बनाएंगे Team तो जीतेंगे लाखों करोड़ों, हम तो जीत गए अब आपकी बारी

Got to know the complete trick of Dream 11! If you make a team with this trick, you will win lakhs of crores, we have won, now it's your turn

 

Dream11 Team Prediction: कितना अच्छा होगा अगर आपको IPL 2023 के मैच देखते हुए पैसे कमाने का मौका मिले. ड्रीम11 क्रिकेट फैंस को ऐसा करने का पूरा मौका देता है.

इस प्लेटफॉर्म पर आप टीम बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. यहां देखें कि सही टीम कैसे बनाई जाती है.

Dream11 Team: IPL 2023 सीजन का बिगुल बजने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस दौरान IPL  देखने के अलावा पैसा कमाने का भी मौका मिलेगा.

जी हां, फैंटेसी गेमिंग ऐप ड्रीम11 क्रिकेट फैंस को बढ़िया कमाई करने का चांस देता है. खुद की टीम बनाकर आप खूब पैसा कमा सकते हैं. आइए देखते हैं कि ड्रीम11 पर टीम कैसे बनाए जाती है.

अगर आप पहली बार फैंटेसी क्रिकेट टीम बनाने वाले हैं तो ड्रीम11 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां से शुरुआत करते हुए आप जान पाएंगे कि मैच की कंडीशन क्या होती है.

इसके अलावा ये भी पता चलेगा कि बड़ी रकम जीतने के लिए सही टीम बनाना कितना जरूरी है. तो चलिए बिना देरी किए देखते हैं कि प्लेयर्स का चुनाव कैसे होता है.

 

Dream11 टीम बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आज हम आपको बताएंगे कि ड्रीम11 पर टीम कैसे बनाई जाती है. अगर आप फैंटेसी क्रिकेट की शुरुआत कर रहे हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आएंगे.

Dream11 की होम स्क्रीन पर मैचों की एक लिस्ट दिखेगी.

सबसे टॉप पर आईपीएल 2023 के मैच दिखेंगे.

अब उस मैच पर टैप करें जिसकी आपकी टीम बनानी है.

ऊपर दिए गए ऑप्शन में My Teams पर टैप करें.

इसके बाद Create A Team बटन पर क्लिक करें.

अब आपको दो टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट दिखेगी.

आपको हर सेक्शन में से कम से कम एक प्लेयर चुनना होगा.

एक सेक्शन में ज्यादा से ज्यादा आठ प्लेयर चुने जा सकते हैं.

आपकी टीम में दोनों टीम का कम से कम एक प्लेयर जरूर होना चाहिए.

टीम का कैप्टन और वाइस-कैप्टन चुनना जरूरी है. इन्हें चुनना बेहद जरूरी है.

एक कैप्टन दोगुने पॉइंट्स देता है, जबकि वाइस-कैप्टन 1.5 गुना पॉइंट्स देता है.

पसंदीदा टीम चुनने के बाद ड्रीम11 के कॉन्टेस्ट में भाग लिया जा सकते हैं.

बड़ी रकम कैसे जीतें

ड्रीम11 का पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो बड़ा इनाम जीतना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि, अच्छी रिसर्च, सही स्ट्रेटेजी और टेक्निक के साथ इनाम जीतने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

टीम चुनते समय पिच और टॉस या प्लेयर्स की मौजूदा फॉर्म की जानकारी रखने से बड़ी रकम जीती जा सकती है.