WTC Final 2023 Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का एलान, सालों बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी, जानें किसको मिली जगह

 

WTC Final, IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। यह मैच 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अंजिक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है।

चोटिल ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। WTC फाइनल के लिए करीब एक साल बाद अंजिक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से मिडिल ऑर्डर में एक जगह खाली थी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को जगह दी थी। लेकिन वो दांव काम नहीं आया। इसी वजह से सिलेक्टर्स ने सीनियर खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे पर ही भरोसा जताया हैै। इसके साथ ही रहाणे को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है।

अय्यर की जगह रहाणे को मिला मौका

अजिंक्य रहाणे को टीम में श्रेयस अय्यर की जगह चुना गया, जो पीठ की सर्जरी के कारण बाहर हैं। टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने 7 मैच की 11 पारियों में 57,63 के औसत से 634 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में 3 मैच की 5 पारियों में 62.50 की औसत से 250 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे ने जनवरी 2022 से कोई टेस्ट नहीं खेला है।

भारत की टीम-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया की टीम-

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर