हरियाणा में निकली बेरोजगारों की बारात, सेहरा बांध BJP कार्यालय पहुंचे बेरोजगार दूल्हे, दुल्हन के रूप में मांगी नौकरी

Procession of estimates in Haryana, Sehra Dam reached BJP office and got jobs as supervisors
 

हरियाणा के रोहतक में मकर संक्राति के दिन बेरोजगारों की बारात निकली. मानसरोवर पार्क में युवा, खिलाड़ी, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर इकट्‌ठा हुए. यहां से बेरोजगारों की बारात BJP के प्रदेश कार्यालय तक पहुंची. यह बारात हरियाणा में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की अगुआई में निकाली गई. इस दौरान नाचते गाते हुए अनेक युवा सेहरा बांधकर दूल्हे बनकर बारात में शामिल हुए. बारात के अंत में बीजेपी कार्यालय के बाहर दूल्हों के सेहरे को आग लगा दी गई.

नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. प्रदेश में बेरोजगारी 20 लाख के करीब है. सरकार हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को स्थायी नौकरी दें, नहीं तो ऐसे ही बारात निकाली जाएगी. सरकार हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की बजाय बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दे रही है. उन्होंने कहा कि नवीन जयहिंद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की फाइल दबी हुई हैं. इसलिए विपक्ष गूंगा हो गया है. वहीं बेरोजगारों की बारात के लिए गूंगे विपक्ष को भाती (दुल्हा-दुल्हन के मामा) बनाया गया. वहीं लंच में युवाओं को सरकार के झूठे आश्वासन मिले.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पहुंची बेरोजगारों की बारात का सरकार के मंत्रियों के मुकुट धारियों ने स्वागत किया. वहीं बारात में शामिल बुजुर्गों को थापे (मेहंदी से भरे हाथ का निशान छाती व कमर पर लगाना) भी लगाए. मान-तान में सरकार से समस्याओं का हल मांगा. प्रदर्शन में कोई रथ पर तो कोई बाइक पर सवार होकर बेरोजगारों की बारात में शामिल हुए. युवा हाथ में तख्ती उठाए नौकरी की मांग कर रहे थे. इस यात्रा को लेकर नवीन जयहिंद पिछले कई दिनों से लगे हुए थे. वहीं विभिन्न जिलों में जाकर लोगों को बेरोजगारों की बारात का न्योता भी दे चुके हैं.

मंत्रिमंडल ने किया बारात का स्वागत


बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पहुंची बेरोजगारों की बारात का सरकार के मंत्रियों के मुकुट धारियों ने स्वागत किया। वहीं बारात में शामिल बुजुर्गों को थापे (मेहंदी से भरे हाथ का निशान छाती व कमर पर लगाना) भी लगाए। मान-तान में सरकार से समस्याओं का हल मांगा।

कोई रथ पर तो कोई बाइक पर


प्रदर्शन में कोई रथ पर तो कोई बाइक पर सवार होकर बेरोजगारों की बारात में शामिल हुए। युवा हाथ में तख्ती उठाए नौकरी की मांग कर रहे थे। इस यात्रा को लेकर नवीन जयहिंद पिछले कई दिनों से लगे हुए थे। वहीं विभिन्न जिलों में जाकर लोगों को बेरोजगारों की बारात का न्योता भी दे चुके हैं।