Bihar Train Accident: बिहार में दर्दनाक ट्रेन हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पलटी, हेल्पलाइन नंबर जारी
Updated: Oct 12, 2023, 08:45 IST
Bihar Train Accident: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुधवार शाम बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं (North East Express Derailed)।
दिल्ली के आनंद विहार से आ रही ट्रेन असम के गुवाहाटी में कामाख्या जंक्शन की ओर जा रही थी जब यह घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो से तीन एसी बोगियां पलट कर ट्रैक पर गिर गयी हैं।
जिस स्थान पर बोगियां पलटीं, वहां स्थानीय लोग मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पटना जंक्शन (PBE)- 9771449971
दानापुर (DNR)- 8905697493
आरा- 8306182542
सीओएमएल सीएनएल- 7759070004
दुर्घटना राहत वाहन के साथ एक मेडिकल टीम दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।