मोदी राज में किसान-मजदूर की हालात दयनीय : ललन चौधरी

भुमि संघर्ष को तेज करो : मनोज
 

​​​Madhubani News: भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी के रहिका अंचल के इजरा रामनगर शाखा की जी बी बैठक आयोजित हुई जिस बैठक को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि आज मोदी जी के राज में किसान मजदूरों की हालात दयनीय हो गई, गरीब और गरीब होता जा रहा है, गरीबों के घर पर बुलडोजर चलवाकर उजाड़ा जा रहा है और बड़े पूंजीपतियों को मुनाफा कमाने के लिए खुला छूट दे रखा है देश में सरकारी उद्योग को बेचा जा रहा है देश का आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, प्रत्येक नागरिक पर 1लाख 40000हजार रूपए मोदी जी कर्ज़ चढ़ाया, मोदीजी नफ़रत फैलाकर धर्म की आड़ में सत्ता हथियाना चाहता है जिस सपना को इण्डिया गठबंधन पुरा नही होने देगा जनता अब सब समझ चुकी है।

माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि अब जरुरत है भुमि संघर्ष को तेज करने की उन्होंने कहा कि जिला के सभी अंचल में सैकड़ों भूमिहीन परिवार बास के लिए आवेदन दाखिल किया है परन्तु प्रशासन के उदासीनता और लापरवाही के चलते बास का पर्चा नहीं दिया जा रहा है गरीबों के तमाम सवालों पर माकपा संघर्ष जारी रखेगा।

माकपा के रहिका अंचल सचिव सुनील मिश्रा ने कहा कि गरीबों के राशन कार्ड में युनिट काटा जा रहा है, मनरेगा के तहत रोजगार नहीं मिल रहा है, सभी लोक कल्याणकारी योजनाएं में लुट मचा हुआ है इन सभी समस्याओं के खिलाफ रहिका अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

सभा की अध्यक्षता सोनधारी यादव ने किया जबकि माकपा रहिका के अंचल कमिटि सदस्य  जगदीश सहनी,लाल बहादुर सहनी,भागवत यादव,मो आबिद, मालती देवी ने संबोधित किया।