10 फरवरी से कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर....
Collector declared holiday from February 10, all government offices will remain closed....
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ शासन सामान्य पुस्तक परिपत्र में विहित शक्ति का प्रयोग करते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए साल 2023 के लिए पूर्व में गणेश चतुर्थी, दशहरा एवं भाई दूज को स्थानीय अवकाश घोषित किया था।
अब स्थानीय अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए गणेश चतुर्थी के स्थान पर 10 फरवरी 2023 को नया जिला स्थापना दिवस हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अलावा दशहरा (महानवमी) 23 अक्टूबर सोमवार और भाई दूज 15 नवंबर बुधवार को स्थानीय अवकाश रहेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया गया था। सीएम भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की घोषणा की थी।
जिले में तीन तहसील और तीन विकासखण्ड गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही शामिल है, जिनमें कुल 166 ग्राम पंचायतें, 222 गांव और 2 नगर पंचायत गौरेला और पेण्ड्रा समाहित है।