Delhi Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडा फोड़, जब पुलिस ने फर्जी ग्राहक को होटल में भेजा, और फिर...
Delhi Sex Racket: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के रोज स्टे नाम के होटल में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। (Sex Racket in Delhi)
आपको बता दें कि होटल मैनेजर विशाल शर्मा (40), कर्मचारी मुकेश कुमार (62), दलाल अरुण कुमार (27) और 32 वर्षीय महिला की गिरफ्तारी हुई है। आनंद विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। (Sex Racket)
आखिर कैसे चल रहा था रोज स्टे होटल में देह व्यापार
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि रोज स्टे होटल में देह व्यापार हो रहा है। इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। (Delhi Sex Racket)
पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को होटल में भेजा। ग्राहक जब होटल में पहुंचा तो उसे वहां पर अरुण मिला, जिसने देह व्यापार के लिए दो हजार रुपये मांगे। ग्राहक से इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल में छापेमारी की। जांच में पता चला कि मैनेजर ही लोगों के लिए युवतियां उपलब्ध करवाता था। (Sex Racket News)