देह व्यापार का पर्दाफाश, WhatsApp पर होता था जिस्मों का सौदा, बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा

 Prostitution exposed, body trade was done on WhatsApp, big sex racket revealed
 
 

Sex Racket Busted: जिस्मफरोशी का गोरखधंधा हर राज्य और शहरों में पैर पसार चुका है। (Haridwar Sex Racket Busted) आलम ये है कि इस तरह के धंधे से जुड़े लोग अपनी करतूतों को अंजाम देने के लिए धार्मिक क्षेत्रों को भी निशाना बना रहे है।

ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का हैं, जहा पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गोरख धंधे में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से ये लोगों से संपर्क कर सेक्स रैकेट चलाते थे। ये लड़की सप्लाई करने के लिए सोशल मिडिया का इस्तेमाल करते थे।

दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर जिले के राजपुर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहरादून जाने वाले कुठाल गेट पर चेकिंग के दौरान इस दंपति को पकड़ा।

इस दंपति के साथ कार में इनके साथ दो और महिलाएं और भी मौजूद थी। आरोपी दंपत्ति इन महिलाओं को देह व्यापार के लिए मसूरी ले जा रहे थे। बहरहाल दंपती के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.