अयोध्या में शिक्षिका की कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में नाराजगी

People's representatives and villagers are angry with the working style of the teacher in Ayodhya
 

अयोध्या। बीकापुर हमारे बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के परिषदीय कमपोजिट विद्यालय बल्लीपुर में तैनात एक शिक्षिका के कार्य व्यवहार से नाराज होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे द्वारा शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिकायत मांग पत्र सौंपा गया।

विद्यालय में तैनात शिक्षिका द्वारा पठन-पाठन में उदासीनता करने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान एबीएसए अमित कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत की जांच करके कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

 इससे 2 दिन पहले ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान शीला देवी, बीडीसी सदस्य राहुल दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दुबे, मुकुल आनंद, जितेंद्र प्रसाद, पवन कुमार शिवपूजन, महेश प्रताप सिंह सहित कई अन्य ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, को शिकायती पत्र भेजकर विद्यालय की शिक्षिका को विद्यालय से स्थानांतरित किए जाने की मांग की जा चुकी है।