Streets of varanasi: काशी वासियों के लिए खुशखबरी, जाम मुक्त शहर बनाने के लिए बनेंगे तीन बस अड्डे, इन जगहों पर वाहनों का होगा ठहराव

Roads of Varanasi: Good news for Kashi residents, three bus stands will be built to make the city jam-free, vehicles will stop at these places
 

Varanasi Road Reconstruction: वाराणसी शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक और प्रयास किया जा रहा है। शहर की सड़कें चौड़ी होंगी। चौराहों को भी चौड़ा किया जाएगा। ताकि वाहनों का आवागमन बिना रुके हो सके। इससे लोगों का सफर कम समय में पूरा होगा। वाहन चालकों के ईंधन की भी बचत होगी।

Varanasi News: वाराणसी में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनकी संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि एवं सहूलियत को देखते हुए शहर को जाम मुक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस समस्या से निजात के लिए प्रशासन ने शहर के बाहर तीन नए बस स्टैंड बनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने नए बस स्टैंड निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी को जल्द जमीन तलाशने को कहा है।


 बता दें वाराणसी मंडल में परिवहन निगम की 503 बसें परिचालित की जाती हैं। इन बसों के शहर में आने से हर दिन भीषण जाम लग रहा है। इसको देखते हुए गाजीपुर, चंदौली क्षेत्र की बसों के परिचालन के लिए संदाहा (गाजीपुर मार्ग), प्रयागराज, भदोही, विंध्यनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र के लिए मोहनसराय और जौनपुर एवं आजमगढ़ रूट पर आने वाली बसों को हरहुआ में ठहराव दिया जाएगा। यहां बस स्टैंड बनाया जाएगा।

इन तीन जगहों पर तलाशी जाएगी जमीन
इस बारे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरटीओ) गौरव वर्मा का कहना है कि मोहनसराय, संदहा और हरहुआ में बस स्टैंड के लिए जमीन तलाशी जाएगी। इन जगहों से आने वाले समय में बसों का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर आयुक्त के नेतृत्व में योजना बनाई जा रही है। बहुत जल्द बसों के लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

शहर के प्रवेश मार्ग पर बनेगा भव्य द्वार
मंडलायुक्त ने पर्यटन विभाग को आदेश दिया है कि शहर के प्रवेश मार्ग पर भव्य द्वार बनाया जाए। यह भी कहा कि शहर में समरूप आकार और फॉन्ट के साइन बोर्ड लगवाएं। मुख्य सड़कों का सौंदर्यकरण किया जाए। एलईडी पोल लगवाएं। डिवाइडरों की मरम्मत एवं पेंटिंग, चौका घाट पुल, पड़ाव, नमो घाट आदि मार्ग का भी सौंदर्यकरण कराया जाए।

मुख्य इलाकों में की जाएगी कलर कोडिंग
शहर में आने वाले जी-20 के अतिथियों के सामने वाराणसी की बेहतर छवि बनाने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में एयरपोर्ट से गंगा घाटों तक मुख्य इलाकों में कलर कोडिंग कराई जाएगी। जिस तरह गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग और गोदौलिया से चौक मार्ग पर एक रंग में मकान एवं दुकानें हैं। ऐसे ही अन्य क्षेत्रों के मकानों एवं दुकानों को एक रंग में रंगा जाएगा। ऐसा करने से पहले सभी मकान मालिकों से मंजूरी मांगी जाएगी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा का कहना है कि जी-20 की बैठक से पहले शहर को पूरी तरह से संवारने का अभियान चलाया जा रहा है। सभी विभागों को जिम्मेदारी दे दी गई है कि वो अपना-अपना काम तत्काल शुरू कर समय पर पूरा करें।

प्रदूषण से मिलेगी राहत

शहर की हवा दूषित हो चुकी है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। लोग विभिन्न बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। परिवहन निगम की डीजल बसें दुरुस्त नहीं होने के कारण ज्यादा धुआं देती हैं और हवा को दूषित कर रही हैं। इन बसों के खिलाफ कोई विभाग कार्रवाई नहीं करता है।

वाराणसी परिक्षेत्र में 432

काशी डिपो-75

कैंट डिपो-79

ग्रामीण डिपो-46

चंदौली-39

सिटी बस-130

रोडवेज बसों के चलते शहर में जाम स्थिति बनी रहती है

रोडवेज बसों के चलते शहर में जाम स्थिति बनी रहती है। ऐसे में परिवहन निगम के डिपो को शहर से बाहर करने पर विचार किया गया है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।

-दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी-कमिश्नरेट पुलिस