Varanasi Breaking News: सुशांत सिंह राजपूत और आर्यन खान केस में मुख्य भूमिका निभाने वाले IPS बने वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर

Varanasi Breaking News: IPS who played key role in Sushant Singh Rajput and Aryan Khan case became new police commissioner of Varanasi
 

वाराणसी। शासन ने देर रात 16 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसमें वाराणसी पुलिस कमिश्नर सहित 6 जिलों के कमिश्नर भी बदल दिये गये। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय, पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे NCB के पूर्व DDG 1995 बैच के IPS अशोक मुथा जैन को वाराणसी कमिश्नरेट की कमान दी गयी है।

 

 

 

बता दें कि अशोक मुथा जैन वाराणसी के एसएसपी रह चुके हैं और हाल ही में चर्चित आर्यन खान (शाहरुख़ खान का बेटा) ड्रग्स केस में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही कोरोना काल मे अपने घर मे मृत पाए गये एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस मे भी मुथा एनसीबी की तरफ से मुख्य अधिकारी थे।

 

शासन द्वारा देर रात चली तबादला एक्सप्रेस में वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का कार्यकाल खत्म हो गया। पुलिस कमिश्नर रहे IPS ए सतीश गणेश अपने मृदुभाषी व्यवहार के लिए जाने जाते हैं ।

उन्के तबादले के बाद वाराणसी मे IPS अशोक मुथा जैन को कमान दी गयी है ।वहीं IPS लक्ष्मी सिंह को CP नोएडा, IPS अजय मिश्रा CP, गाजियाबाद, IPS प्रीतिंदर सिंह CP आगरा और IPS रमित शर्मा CP प्रयागराज बनाया गया है।

बता दें कि अशोक मुथा जैन राजस्थान के जालौर डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं। आंध्रा से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। फिर लखनऊ आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई की और जॉब करने लगे। इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए।

1995 बैच के आईपीएस मुथा इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, बनारस, जौनपुर, फरुखाबाद और ललितपुर जैसे कई शहरों में एसएसपी और एसपी रह चुके हैं। गोरखपुर, फैजाबाद, सहारनपुर में डीआईजी रेंज रहे। मुथा एक साल के लिए ओसोगो में शान्ति मिशन पर गए थे।

मुनिराज जी. SSP अयोध्या, शैलेश पांडेय को मथुरा का जिम्मा

लखनऊ की आईजी रेंज रहीं लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर नोएडा नियुक्त किया गया है। वह यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनी हैं। उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव तरुण गाबा को IG लखनऊ बनाया गया है।

इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी अशोक मुथा जैन को पुलिस कमिश्नर वाराणसी बनाया है। अयोध्या के SSP प्रशांत वर्मा को नेपाल से सटे जिले बहराइच का एसपी बनाया गया है। SSP प्रयागराज शैलेश पांडेय को SSP मथुरा और मथुरा के SSP अभिषेक यादव को SP इंटेलिजेंस लखनऊ मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

नोएडा के पुलिस कमिश्नर IPS आलोक सिंह और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को DGP मुख्यालय से अटैच किया गया है। SSP गाजियाबाद मुनिराज जी. को अहम जिले अयोध्या का SSP बनाया हैं।

इन बड़े अफसरों के भी हुए ट्रांसफर

  • प्रयागराज के IG डॉ. राकेश सिंह को IG बरेली बनाया गया है।
  • IG SSF लखनऊ चंद्र प्रकाश द्वितीय को IG प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई।
  • SP बहराइच केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है।
  • SSP आगरा प्रभाकर चौधरी को सेना नायक 11वीं वाहिनी PAC सीतापुर का जिम्मा दिया गया है।

यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर 

किसानों के सबसे बड़े घटनाक्रम लखीमपुर खीरी में अहम भूमिका निभाने वाली लक्ष्मी सिंह को यूपी की पहली महिला कमिश्नर बनी है। उनको नोएडा में तैनाती दी गई है। लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की मौत के मामले में लक्ष्मी सिंह ने किसानों को समझाने और सरकार को बचाने जैसे कई अहम फैसलों में अहम भूमिका निभाई जिसके बाद सेवा चर्चा में आई थी।

इस कड़ी में लक्ष्मी सिंह को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है। सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की पत्नी हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान लक्ष्मी सिंह बेस्ट प्रोबेशनर घोषित की गई थी।

2000 बैच की आइपीएस लक्ष्मी सिंह को प्रधानमंत्री की ओर से सिल्वर बेटन मिल चुका है। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें पुरस्कार स्वरूप 9 एमएम की एक पिस्टल भी मिली है, जिसे उन्हें संभालकर रखा है।

दो साल 10 महीने बाद हटे नोएडा से आलोक सिंह

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह 13 जनवरी 2020 को नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद से ही तैनात थे। लक्ष्मी सिंह नोएडा की दूसरी पुलिस आयुक्त बनी हैं। इसी तरह वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद से वहां के पुलिस आयुक्त थे।

यह दोनों अफसर DGP मुख्यालय में तैनात किए गए हैं। नव गठित पुलिस कमिश्नरेट में अभी किसी DCP की तैनाती नहीं की गई है। जल्द ही कुछ और अफसरों के तबादले किए जाएंगे।

यहा देखें लिस्ट...