Varanasi crime news: वाराणसी में कारोबारी की हत्या: सर से टपक रहा था खून, जमीन पर टिके थे पाँव, उम्र थी 25 साल

Murder of a businessman in Varanasi: Blood was dripping from his head, his feet were on the ground, he was 25 years old

 

वाराणसी में कबाड़ कारोबारी की हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव कार की सीट बेल्ट से बने फंदे पर दुकान में लटका मिला है। उससे सिर से खून बह रहा था। पांव जमीन पर टिके थे। लग रहा था कि पहले उसे बेरहमी से मारा गया। फिर शव को फंदे से लटकाया गया। सूचना पाकर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। वारदात राजातालाब इलाके की है।

मृतक कारोबारी का नाम दिलीप गुप्ता (25) है। वह राजातालाब के रहने वाले था। राजेंद्र गुप्ता के तीन बेटों में सबसे छोटा दिलीप अविवाहित था। वह अपने घर के पास ही चाचा संतोष गुप्ता के साथ कबाड़ का कारोबार करता था। लेकिन, मेन मालिक वही था। उसे सुबह कबाड़ लादवाकर कहीं भिजवाया था। इसके चलते दुकान पर सो गया था।

इसी सिलसिले में चाचा संतोष भी सुबह करीब 5 बजे दुकान पर पहुंचे। चाचा ने बताया कि मैंने उसे जगाने के लिए आवाज लगाई तो उसका कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद मोबाइल का टॉर्च ऑन किया। देखा तो भतीजे का शव कार की सीट बेल्ट से लटका था। उसका पैर जमीन पर था। सिर पर चोट लगी थी। खून बह रहा था। इसे देखकर मैंने शोर मचाया। जिसे सुनकर आस-पास के लोगों के साथ ही परिजन भी भागकर दुकान पहुंचे।

मृतक दिलीप चाचा के साथ मिलकर कबाड़ का कारोबार करता था। आज सुबह कबाड़ वाहन में लदवाकर कर भिजवाना था। मृतक के चाचा संतोष ने बताया कि दिलीप बहुत ही सरल स्वभाव का था। उसकी किसी से न कोई रंजिश थी। न ही गलत संगत में रहता था।

कबाड़ की दुकान पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां रो-रोकर बेसुध हो जा रही है। वो बार-बार कह रही है कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी भी तो नहीं थी। सूचना मिलते ही राजातालाब थाने की पुलिस के साथ ही DCP गोमती जोन विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जानकारी जुटाई।

DCP गोमती जोन ने बताया कि युवक के परिजनों ने पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिंक और पुलिस ने जानकारी जुटाई है। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।