पूर्वांचल में युवक के ट्वीट कर बढ़ाई रेल मंत्रालय की परेशानी, रेलवे लाइन पर 6 घंटे तक हेडफोन खोजते रहे RPF के जवान
In Purvanchal, the problem of the Ministry of Railways increased by the tweet of a youth, RPF personnel kept searching for headphones on the railway line for 6 hours
बलिया का रहने वाला एक युवक ट्रेन से सफर कर रहा था और चलती ट्रेन में गेट पर खड़े रहने के दौरान गाजीपुर में उसका हेडफोन रेलवे लाइन पर गिर गया। इस मामले में युवक ने ट्वीट करते हुए रेल मंत्री से इसकी शिकायत की।
शिकायत के बाद हेडफोन खोजने के लिए आरपीएफ को लगाया गया और उसके बाद आरपीएफ के जवान रेलवे लाइन पर हेडफोन खोजते नजर आए। 6 घंटे खोजबीन करने के बाद हेडफोन बरामद किया गया, उसके बाद बरामद हेडफोन युवक को सौंप दिया गया।
ट्रेन द्वारा लखनऊ से आ रहा था बलिया
जानकारी अनुसार बलिया जिले के गढ़वार इलाके के अंतर्गत पखनपुरा का रहने वाला नीतीश यादव मंगलवार को छपरा-लखनऊ ट्रेन संख्या 15054 द्वारा लखनऊ से अपने घर बलिया वापस लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था और चलती हुई ट्रेन से उसका हेडफोन उसके हाथ से छूट गया और रेलवे पटरी पर गिर गया। पटरी पर हेडफोन गिरने के बाद युवक इस मामले में ट्वीट करते हुए रेल मंत्री से मदद मांगी।
रेल मंत्री को टूट गए जाने के बाद कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित की गई कि यात्री का हेडफोन खोज कर उसे सौंपा जाए। सूचना जारी होने के बाद आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह आरपीएफ के जवानों को लेकर हेडफोन खोजने के लिए निकल गए।
रेलवे लाइन पर हेडफोन तलाशते नजर आए जवान
सहायक उपनिरीक्षक के साथ ही आरपीएफ के जवान रेलवे लाइन पर काफी देर तक हेडफोन तलाशते रहे। हेडफोन तलाशने में आरपीएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 6 घंटे तक रेलवे लाइन पर तलाश करने के बाद यात्री का हेडफोन मिल गया।
हेडफोन मिलने के बाद यात्री को फोन किया गया और उसका हेडफोन उसे सौंप दिया गया। इस मामले को लेकर जहां क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। वहीं हेडफोन तलाशने में जवानों का समय बर्बाद हुआ और विभाग को धन व्यय भी करना पड़ा।
सुविधा का किया गया गलत इस्तेमाल
यात्री द्वारा हेडफोन खोजने के लिए ट्वीट किए जाने के मामले को लेकर लोगों का कहना है कि यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ लोगों द्वारा ऐसी सुविधाओं का दुरुपयोग किया जाता है जिसके चलते पीड़ित लोगों को भी न्याय नहीं मिल पाता है।
लोगों ने यात्री द्वारा हेडफोन गिर जाने के मामले में ट्वीट किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं इस मामले में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार राय द्वारा बताया गया कि काफी खोजबीन करने के बाद रेलवे लाइन किनारे यात्री का हेडफोन मिला उसके बाद उसे यात्री को सौंप दिया गया।