"फर्जी मुकदमे में फसाने के लिए उचित मूल्य पर सम्पर्क करें दरोगा" फेसबुक पर इस पोस्ट ने उड़ाई चन्दौली पुलिस की नींद

 

चन्दौली। जनपद में सकलडीहा कोतवाली पुलिस पर एक सोशल मीडिया के फेसबुक यूजर ने ताबड़तोड़ चार पोस्ट कर जिले में खलबली मचा दी है। इस पोस्ट में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यहां तक कि पैसा देकर मनचाहा मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही गयी है।बहरहाल इस तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।


एसआरकेडब्लू सकलडीहा नाम के फेसबुक यूजर ने सकलडीहा कोतवाली के कस्बा प्रभारी (दारोगा) पर कुल चार पोस्ट किया है। इन सभी पोस्टो में यूजर ने दारोगा को पैसा देकर मनचाहा मुकदमा दर्ज कर किसी को फसाने की बात कह रहा है।

दूसरे पोस्ट में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में दारोगा द्वारा खुलेआम गुंडई की बात कह रहा है। तीसरे पोस्ट में लिख रहा है कि खुलेआम विपक्षि से मिलकर धमकी व प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी तरह चौथे पोस्ट में भी उसने सकलडीहा कोतवाली की कस्बा की कानून व्यवस्था को बदहाल होना बता रहा है। खुलेआम सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ लगे इस तरह के आरोपो से लोगो मे चर्चाओं का बाजार गर्म है।

लोग इसको पुलिस की साख पर बट्टा बता रहे है। सार्वजनिक रूप से इस तरह का आरोप संभवत सकलडीहा पुलिस पर अबतक नही लगा था। ऐसे में इन आरोपों से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग दारोगा के कार्यप्रणाली को लेकर तमाम तरह के कमेंट कर रहे है।इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली पुलिस कुछ भी बोलने से बचती रही।