यूपी में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस, अब इन नियमों का करना होगा पालन

New guidelines regarding Corona in UP, now these rules have to be followed

 

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 का कहर वापस लौटने लगा है। जिसकी वजह से जिला स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन की जारी की है। अब कोरोना वायरस को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जितने भी मॉल व मल्टीप्लेक्स है। उनमें बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की बात कही है। इन स्थानों पर मास्क पहनने वाले लोगों को ही प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं।

मॉल प्रबंधन को मास्क की अनिवार्यता के साथ ही सामाजिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था करनी होगी।

साथ ही समय-समय पर संक्रमणमुक्त भी करना होगा। यहां संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपाय के बारे में उद्घोषणा करनी होगी।

आगंतुकों को मास्क और सेनेटाइजर का निशुल्क वितरण करना होगा। खरीदारी करते समय दस्ताने के उपयोग के बारे में भी कहा गया है।

गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के 110 नए मामले सामने आए है। जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 705 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन और अस्पतालों में चल रहा है।

इस सीजन में पहली बार एक दिन में 100 मरीज स्वस्थ हुए है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है। सब सामान्य है और डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है।