UP Board Result 2022- 2023 Date: यूपी में 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जाने कब आएगा बच्चों के भाग्य का परिणाम?
यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के 3 करोड़ 19 लाख से ज़्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च को रिकॉर्ड समय में पूरा हो चुका है। जिसके बाद छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अप्रैल में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा।
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2023’ या ‘यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023’ लिंक ओपन करना होगा।
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4: यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की ई-मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे।
कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
यूपी बोर्ड अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड 27 अप्रैल तक नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें कि इस साल करीब 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा दी है।