Varanasi News: बाल बाल बचे मंत्री जी...वाराणसी से गाजीपुर जाते समय राज्य मंत्री दयालु गुरु के गाड़ी का एक्सीडेंट

Varanasi News: Minister narrowly escapes... Accident of State Minister Dayalu Guru's car while going from Varanasi to Ghazipur

 

Ghazipur News:गाजीपुर में योगी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। दुर्घटना में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु बाल-बाल बच गए हैं। वहीं, गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दयाशंकर मिश्र दयालु, बलिया के प्रभारी मंत्री हैं और बलिया आ रहे थे।

 

राहत की बात यह है कि हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं। काफिले में उनके साथ मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से मंत्री की गाड़ी दूसरी कार से जा टकराई।

 

 

यह दुर्घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज के पास हुआ है। इसके बाद मंत्री दूसरी कार से बलिया के लिए रवाना हो गए।

 

 


दरअसल, केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वाराणसी से बलिया जा रहे थे। यहां उनको प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करना है। रास्‍ते में गाजीपुर में उनके काफिले में दुर्घटना हो गई। मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।