Varanasi: कैंट स्टेशन का नया मॉडल तैयार, वर्ल्ड क्लास होने जा रहा है रेलवे स्टेशन,  आधुनिकता का दिखेगा संगम

Varanasi: New model of Cantt station is ready, railway station is going to be world class, visual confluence of modernity
 

Vaeanasi:  कैंट स्टेशन का नया मॉडल तैयार हो गया है, जो आध्यात्मिकता व आधुनिकता का संगम नजर आ रहा है। स्टेशन पर सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के साथ यात्री सुविधाओं में इजाफा कर अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा।  

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, वाराणसी, काशी, अयोध्या रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने का खाका तैयार किया गया। स्टेशन अपग्रेडेशन स्कीम के अंतर्गत इन स्टेशनों को विकसित किया जाना है। इसके तहत जहां चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम शुरू हो चुका है। सेकेंड एंट्री की ओर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। वहीं अब वाराणसी कैंट स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए काम तेज कर दिया गया है। स्टेशन अपग्रडेशन के मॉडल को तैयार किया गया है, जो आधुनिक स्टेशनों सा नजर आ रहा है।

डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि वाराणसी कैंट स्टेशन के नए मॉडल में आधुनिकता व आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिलेगा। स्टेशन पर काफी जमीन है। ऐसे में यहां योगा व वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा। मॉल बनेगा और यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि वाराणसी कैंट स्टेशन का मास्टरप्लान तैयार कर डीपीआर बनाकर भेजा जाएगा। इसके तहत यार्ड रिमॉडलिंग, प्लेटफॉर्म की संख्या, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्मों की लम्बाई, दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म के चौड़ीकरण, एफओबी से लिफ्ट व एस्केलेटर को जोड़ने का काम किया जाएगा। स्टेशन के प्रवेशद्वार पर काम चल रहा है। इसके साथ ही काशी से शिवपुर के बीच नई लाइन बिछाई जाएगी, जो मालगाड़ियों के लिए होगी।  

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने काशी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए तीन सौ करोड़  रुपये से अधिक खर्च करेगा। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं।

इंटरमॉडल स्टेशन बनेगा काशी


उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने काशी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि काशी को इंटरमॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। स्टेशन को नदी के रास्ते से भी जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी।