Varanasi News: वाराणसी लावारिस कार में मिला करीब 1 करोड़ रुपया, भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

Varanasi News: About 1 crore rupees found in Varanasi unclaimed car, Inspector line spot of Bhelupur police station

 
वाराणसी में बुधवार देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिलने की जांच शुरू हो गई है। 93 लाख रुपयों की बरामदगी की जांच में सबसे पहले पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठ गया है।

किरकिरी होते देख पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर भेलूपुर को लाइन हाजिर कर दिया, वहीं खोजवा चौकी इंचार्ज का तबादला कोतवाली में कर दिया। पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर राजेश सिंह को भेलूपुर और इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को चेतगंज थाना प्रभारी बनाया है।

शंकुलधारा पोखरे के पास एक कार की डिगी में बोरे को खोलने पर उसमें रुपए बरामद हुए थे। सूचना पर इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई और पब्लिक की भीड़ भी जुट गई। पुलिस ने थाने लाकर कैश की गिनती की गई तो 92 लाख 94 हजार 600 रुपए मिले।

एसओ ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी देने में हीलाहवाली की और तब तक नोटों की बरामदगी की बात चहुंओर फैल गई। कमिश्नरेट के अफसरों ने जांच की तो कहानी कुछ और ही सामने आई। बरामदगी में इंस्पेक्टर भेलूपुर और एक दरोगा की भूमिका संदिग्ध मिली और खामियां भी सामने आ गईं।

भेलूपुर पुलिस को दोषी मानते हुए पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, खोजवा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार का तबादला कोतवाली थाने के लिए कर दिया।

रुपये की बरामदगी के मामले में पुलिस आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम को दी है। शंकुलधारा पोखरे के पास लावारिस कार की डिटेल समेत उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। निर्देश दिया कि रुपये की बरामदगी का सच के बारे में जल्द बताएं। पुलिस आयुक्त के आदेश के क्रम में डीसीपी काशी जोन ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजेश सिंह को चेतगंज से हटाकर भेलूपुर में इंचार्ज के तौर पर तैनाती दी गई है।

कार से करीब 93 लाख रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी जांच कर रहा है। उस जांच में प्रथम दृष्ट्या पुलिस पर सवाल उठे हैं और इसके बाद ही थानेदार पर कार्रवाई की गाज गिरी।

कार के नंबर और चेसिस नंबर से वाहन मालिक का नाम छिपाया गया और मामले में लीपा-पोती का प्रयास भी चलता रहा। उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम ने बताया कि मामले की कई पहलुओं पर जांच हो रही है, करेंसी को इस तरह से छोड़ने वाले का पता लगा रहे हैं।