Varanasi news: जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को किया नमन

Tribute to the immortal martyrs of Jallianwala Bagh
 


आज दिनांक 13 अप्रैल सन 2023 को कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा के अध्यापकों को बच्चों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के वीर अमर बलिदानी शहीदों को याद कर उनको नमन किया। 


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवनीश पाठक ने कहा की भारत के इतिहास में वह दिन एक बहुत ही काला दौर था।

 इस घटना ने भारतीयों के प्रति ब्रिटिश अधिकारियों के व्यवहार को दिखाया, जो भारत पर शासन कर रही थी। 

 

जलियांवाला बाग हत्याकांड के संचालन के लिए ब्रिटिश जनरल रेजिनाल्ड डायर जिम्मेदार था। 


अंग्रेजों की ओर से रौलेट एक्ट लागू किए जाने को लेकर ही भारतीय विरोध कर रहे थे।


 रौलेट एक्ट को लेकर असहमति प्रकट करने के लिए जलियांवाला बाग में एक सभा आयोजित की जिसमे जलरल डायर ने 15 मिनट तक गोली चलवा कर निहत्थे भारत माता के सपूतों को मौत के घाट उतार दिया था।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक सविता सक्सेना, ग्राम प्रधान प्रमोद राजभर,आशा यादव,अमरेश यादव,हनुमान चौबे,आरती

 गौतम,लीलावती,संध्या श्रीवास्तव, नीलम,सविता,प्रमिला यादव समेत विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद रहे।