Varanasi Weather Updates: बनारस वासियों को थोड़ा और करना होगा बारिश का इंतजार, इस दिन होगी भीषण बारिश

Varanasi Weather Update: People of Banaras will have to wait a little longer for rain, it will rain heavily on this day
 

varanasinews : आज भी सुबह वाराणसी में काफी तेज धूप निकल आई है। इससे पारा तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। वाराणसी में इस समय टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस के पार है। वहीं हवा 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। साथ में नमी भी 82% दर्ज की गई है। वाराणसी का मैक्सिमम टेंपरेचर सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 37.5 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 3 डिग्री ज्यादा 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मानसून और बिपरजॉय के असर को लेकर दैनिक भास्कर की काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम और कृषि वैज्ञानिकों से बातचीत पढ़िए...

वाराणसी में 25-28 जून तक मानसून की बारिश होने की उम्मीद है।

जून के पहले सप्ताह के बाद हीटवेव बंद हो जाते थे, मगर अभी रोजाना हीट वेव चल रहा है। इसका अर्थ है कि मानसून अभी लेट होगा।
प्री-मानसून की बारिश भी नहीं आई। जून के मध्य में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है।

गंगा का जलस्तर 58.56 मीटर वाराणसी में आज गंगा का जलस्तर 58.56 मीटर पर आ गया है। सोमवार को यह 58.59 मीटर दर्ज किया गया। यानी कि एक दिन में तीन सेंटीमीटर की कमी आई है। मानसून की बारिश के बाद गंगा में पानी का स्तर बढ़ने लगा था। मगर, इस सप्ताह बरसात न होने से गंगा का जलस्तर फिर से सिकुड़ने लगा है।

मौसम विभाग की मानें तो काशी में अभी बरसात के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। वाराणसी में आज आईएमडी के अनुसार पारा 43 डिग्री के पार जाएगा। गर्म हवाओं और ह्यूमिडिटी की वजह से पसीने वाली गर्मी होगी।

बारिश अभी दूर

आईएमडी की मानें तो प्रदेश में मानसून इस वर्ष देरी से आ सकता है क्योंकि करेल में यह एक हफ्ता देरी से पहुंचा है। ऐसे में काशी में बारिश के अभी आसार देखने को नहीं मिल रहे हैं।


वहीं, कनार्टक की ओर से आने वाली मानसूनी हवाओं की दूसरी शाखा अब पूर्वी बिहार तक आकर रुकी हुई है। पटना में प्री-मानूसन की बरसात शुरू हो चुकी है। लेकिन, उत्तर भारत में प्री मानसून 23 जून और मानसून के बादल पहुंचने में 7 दिन तक लग सकते हैं।''

यह नजारा अस्सी घाट का है। गर्मी से हलकान लोग सुबह-सुबह गंगा में स्नान कर रहे हैं।
31 साल बाद बनी ऐसी भयानक स्थिति