क्या बिक जाएगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन? जानिए कितने करोड़ में होगी नीलामी

 

कानपुर। यूपी के कानपुर में सेंट्रल जेल बेचने की तैयारी हो रही है। चौकियें मत अगर आपके पास 200 करोड़ रुपये हों तो आप कानपुर सेंट्रल खरीद सकते हैं।


जानकारी के अनुसार रेलवे कानपुर को लीज पर देने जा रही है और इसकी कीमत आँकी गई है मात्र दो सौ करोड़। कानपुर शहर के बीचो बीच बने इस रेलवे स्टेशन से डेली 280 ट्रेनें गुजरती हैं और डेढ़ लाख सवारियां चढ़ती-उतरती हैं। जो भी ठेकेदार यह स्टेशन लीज पर लेगा वह इस स्टेशन पर होटल व रेस्त्रां खोलेगा तथा सवारियों के बैठने, उठने व शौचालय इस्तेमाल करने का पैसा भी ले सकेगा।

अब कोई भी आदमी बिना प्लेटफार्म टिकट लिए स्टेशन परिसर में नहीं आ सकेगा और गाडिय़ां भी निर्धारित फीस पर ही पार्क करनी होंगी। वह यहां पर ठंडे और सादे पानी की व्यवस्था करेगा और उसका भी पैसा लेगा। अब सवारियों को रिटायरिंग रूम का पैसा बाजार भाव से देना होगा। और प्लेटफार्म पर चाय-पानी अब सीसीडे या उस जैसी अन्य दूकानें कराएंगी। तथा जलपान के लिए अब चार रुपये में पूरी का पैकेट नहीं मिलेगा।

मालूम हो कि कानपुर का मौजूदा रेलवे स्टेशन 1930 में अंग्रेजों ने बनाया था पहले इलाहाबाद और हावड़ा से आने वाली गाडिय़ां चंदारी के पहले सीओडी के पास बने स्टेशन पर रुका करती थीं। मगर अब यह ऐतिहासिक स्टेशन बिकने जा रहा है। पता चला है कि रेलवे इसे 200 करोड़ रुपये में 45 साल के लीज पर देने का मन बना चुकी है।

वैसे इस स्टेशन के पास इतनी जमीन है कि 200 करोड़ का तो एक प्लेटफार्म ही होगा। इस रेलवे स्टेशन को अब पीपी माडल पर विकसित किया जाएगा। इसी तरह इलाहाबाद की कीमत डेढ़ सौ करोड़ आँकी गई है। पूंजीपतियों की तो मौज है इस सरकार में।