GPay इन यूजर्स को 800 से 80 हजार रुपये दे रहा रिवार्ड, हमें तो मिल गया...आप भी जल्दी उठाएं इसका लाभ

GPay is giving a reward of 800 to 80 thousand rupees to these users, we have got it ... you should also take advantage of it soon

 

गूगल पे एक पॉपुलर इंस्टैंट UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिससे कुछ यूजर्स की मौज करा दी। दरअसल गूगल पे प्लेटफॉर्म ने एक टेक्निकल ग्लिच की वजह से यूजर्स के अकाउंट में 800 रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर दिए।

जब यूजर्स को इसकी जानकारी मिली,तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ यूजर्स ने तो इन पैसों को तुरंत खर्च कर दिया। साथ ही कुछ यूजर्स ने पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।गूगल पे की गलती से भेजे गए पैसों को क्या कंपनी की तरफ से वापस लिया जाएगा? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..



ऑटोमेटिक तरीके से वसूले जाएंगे पैसे


दरअसल गूगल ने साफ किया है कि जिनके अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं, उसके अकाउंट से ऑटोमेटिक तरीके से पैसे वसूले जाएंगे। इसके लिए यूजर्स को कुछ करने की जरूरत नही हैं।

गूगल पे खुद ब खुद पैसे वापस ले लेगा। लेकिन अगर आपने उन पैसों को खर्च कर दिया हैं, तो गूगल की ओर एस उन पैसों की वसूली नहीं की जाएगी। कंपनी ने साफ किया कि ऐसे यूजर्स के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।



कैसे ट्रांसफर हो गए पैसे


गूगल की टेक्निकल ग्लिच की वजह से पैसे ट्रांसफर हो गए। वही जब तक गूगल को इस खबर की भनक लगती, तब तक देर हो चुकी थी। अब तक कई यूजर्स के अकाउंट में टेक्निकल ग्लिच की वजह से पैसे ट्रांसफर हो गए थे। गूगल पे ने समय रहते इस टेक्निकल ग्लिच को दूर कर लिया है। साथ ही इस मामले में गूगल ने अपनी गलती भी मान ली है।
 


कई यूजर्स को ट्रांसफर हुए पैसे


पत्रकार मिशाल रहमान ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें गूगल पे अकाउंट में 46 डॉलर मिले। साथ ही रहमान ने बताया कि उसको 1072 डॉलर फ्री में दिए गए हैं। इनकी तरफ से इस पेमेंट का स्क्रीनशाट भी शेयर किया गया था।