Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला मंदिर से बड़ी खबर, रामलाल परिसर में लगाई जाएगी तीसरी मूर्ति

 

Ayodhya Ram Mandir: रामलला परिसर में तीसरी मूर्ति लगाई जाएगी। इस मूर्ति में भी भगवान राम को बाल स्वरूप में दर्शाया गया है। मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार गणेश भट्ट ने बनाया है। मूर्ति को मंदिर के प्रांगण में ही लगाया जाएगा।

रामलला की पहली मूर्ति 


आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की एक मूर्ति विराजमान है। इस मूर्ति को मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। हालांकि गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गईं थीं। गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति के अलावा अन्य दोनों मूर्तियों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। (Ram Mandir Ayodhya)

रामलला की दूसरी मूर्ति


अलंकृत रामलला के दूसरे विग्रह की तस्वीर 23 जनवरी को सामने आई थी। इसे प्रथम तल पर लगाया जा सकता है। इस मूर्ति को सत्य नारायण पांडे ने बनाया है। वहीं रामलला की तीसरी मूर्ति को मूर्तिकार गणेश भट्ट ने बनाया है। इसे फिलहाल मंदिर परिसर में स्थापित नहीं किया गया है। (Ayodhya Shri Ram Murti)

रामलला की तीसरी मूर्ति


आपको बता दें कि शास्त्रों में वर्णन है की निलांबुजम श्यामम कोमलांगम इसलिए श्यामल रंग की ही श्रीराम की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थान दिया गया है। गणेश भट्ट द्वारा बनाई गई इस मूर्ति में भी 5 साल के रामलला की छवि दिखाई देती है। 51 इंच की इस मूर्ति को भी कृष्ण शिला के नाम से जाने जाने वाले काले पत्थर से बनाया गया है।

जो कर्नाटक के मैसूर में हेगदादेवन कोटे की उपजाऊ भूमि से मिलता है। हालांकि मंदिर के गर्भगृह के लिए इस मूर्ति को नहीं चुना गया। राम मंदिर की देखरेख करने वाले ट्रस्ट ने आश्वासन दिया है कि गणेश भट्ट की मूर्ति को मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा।