Chandauli News: चन्दौली में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की दीवार गिरी, एक मजदूर कि मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

 

चंदौली। जनपद के सैयदराजा थानाक्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की दीवार अज्ञात कारणों से भरभरा कर गिर गया। हादसे में मलबे में दबने के कारण जहां एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

 

सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है।

 

आपको बता दें कि सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर ने मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण निर्माण कार्य मे बांधा आ रही थी। बारिश के कारण पहले भी दीवार ढह गया था

बताया है रहा है कि मंगलवार को पहले स धराशाई दीवार का पुनः निर्माण हो रहा था। इसी बीच एका एक दीवार गिर गयी और मलबे के नीचे दब कर बिहार निवासी मजदूर 32 वर्षिय पिंटू की मौत हो गयी। वहीं अन्य तीन घायल हो गए जिनका उपचार जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी सहित एएसपी तथा अन्य सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। मामले में अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात बताई गई है। वहीं अपर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।