Chandauli News: चन्दौली में चार गावों से कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार, किस गाँव के हैं आरोपी, जानिए क्या है मामला?

 

चंदौली। जिले की सैयदराजा थाना पुलिस में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से दुरुस्त करने के लिए वारंटियों और अराजतक तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सैयद राजा पुलिस ने पांच वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लिए  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट चन्दौली द्वारा निर्गत वारंट मुकदमा नंबर 20.92/17 एनसीआर नं 11/16 धारा 323, 504 आईपीसी में वारंटी भैरो उर्फ भैरव पुत्र मिठाई निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर व राधे पुत्र स्व0 बरोही निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व

 

मु.नं. 2928/17 अ.सं. 56/04 धारा 3/5ए/8 गोवध नि. अधिनियम सरकार बनाम शिवप्रसाद मौर्या मे वारंटी नवल पाल पुत्र चिथारू पाल निवासी फेसुड़ा थाना सैयदराजा एवं मु.नं. 1509/13 अ.सं. 135/94 धारा 323/325/504/506 भादवि सरकार बनाम बबुन्दे पुत्र श्रीधर निवासी ग्राम मनराजपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली तथा मु0नं0 1090/04  एनसीआर नं 81/03  धारा 323/504 भादवि सरकार बनाम संजय सिंह पुत्र हृदय सिंह निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को उनके निवास से आज दिनांक 24.09.2023 को विभिन्न समय मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके जेल भेजा रहा है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. भैरो उर्फ भैरव पुत्र मिठाई निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

2. राधे पुत्र स्व0 बरोही निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

3. नवल पाल पुत्र चिथारू पाल निवासी फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

4. बबुन्दे पुत्र श्रीधर निवासी ग्राम मनराजपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

5. संजय सिंह पुत्र हृदय सिंह निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली