Chandauli News: चन्दौली के सैयदराजा में चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक, लोगों ने पकड़कर पीटा, इलाज के दौरान मौत

 

Chandauli News: चन्दौली। जनपद के सैयदराजा थाना अंतर्गत आज एक 20 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

 

आपको बता दें कि मृतक युवक गोलू यादव के परिजनों का कहना है कि विगत 18 नवंबर को मरुई गाँव के गोपाल सिंह और उनके पुत्र महेश सिंह ने रात्रि में मेरे बेटे को जमानिया तिराहे से उठाकर अपने घर ले गए और उसे मार पीट कर अधमरा कर दिया। उसके बाद सैयदराजा थाना पर ले जाकर उसे छोड़ दिया।

 


जहां घायल युवक की इलाज चन्दौली जिला अस्पताल में चल रही थी और 21 नवंबर को रात्रि में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक युवक के परिजनों के तहरीर पर गोपाल सिंह और महेश सिंह के खिलाफ धारा 342 व 302 तहत FIR दर्ज कर लिया है।

वहीं आपको बता दें कि मरुई गाँव निवासी महेश सिंह ने FIR दर्ज कराया कि विगत 18 नवंबर को रात्रि 12:30 बजे के करीब एक युवक हमारे घर में चोरी करने के इरादे से घुसा।


उन्होंने कहा कि मै अपने मकान में अपने परिवार के साथ सो रहा था। तथा मेरी बहन अर्जेना सिंह घर में मैजूद थी। घर के दिवाल से सटे करकट की तरफ से खटपट की आवाज मेरी बहन ने सुना तो तभी एक व्यक्ति छत पर चढकर घर के अन्दर घुस गया।

बहन ने सोर मचाते हुए आवाज दी। मै उठकर दौड़ा तथा मेरी बहन ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया तो मैं भी जाकर पकड़ा किन्तु मजबूत होने के कारण हम लोगों के पकड़ रहने के बाद भी छत से कुदना चाहा तो छत पर गिर गया। जिससे उसके मुह व पैर पर चोट लग गयी। घर के सभी लोग तथा मेरे पिता जी जो मशीन पर सोये थे वो भी आवाज सुनकर आ गये। इसकी पहचान की गयी तो उसका नाम गोलू यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी ग्राम मनराजपुर थाना सैयदराजा का निवासी है। वहीं महेश सिंह ने बताया कि चोर को मैने मौके से पकड़कर अपने पिता गोपाल सिंह के साथ थाना पर लेकर आये। जहां आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।