Chandauli News: चन्दौली में अज्ञात वाहन ने ऑटो चालक को कुचला, चालक की दर्दनाक मौत

 

चंदौली। चन्दौली में अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर अज्ञात वाहन ने सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर आटो से छिटककर ऑटो चालक गिर गया। सड़क पर गिरते ही एक अज्ञात वाहन ने ऑटो चालक को कुचलते हुए फरार हो गया।

 

मौके पर ही ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया। दोनों तरफ से वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतार लग गयी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीम व एएसपी ने ग्रामीणों को समझाने में जुट गए। एक घन्टे तक हाइवे जाम रहा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर उन्हें शांत करवाया तथा हाईवे पर लगे जाम को हटवाया।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा परिवार के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।