Chandauli News: चन्दौली में शिक्षिका और छात्राओं के निजता का हनन, रेस्ट रूम में लगाया गया CCTV कैमरा
Chandauli News: चन्दौली। जिले में शिक्षा - व्यवस्था की गरिमा हुई धूलधूसरित। विद्यालय प्रांगण में महिला शिक्षक और छात्राओं की निजता का हनन हुआ। पूरा मामला बलुवा थाना अंतर्गत टांडा स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज का है। जहाँ महिला शिक्षक तथा छात्राओं के रेस्ट व हेल्थ रूम में विद्यालय द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। विद्यालय में छात्राओं और महिला अध्यापकों के निजता का उलंघन किया जा रहा है।
वहीं जब महिला अध्यापक संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ बलुआ थाना में मामला दर्ज कराने पहुंची तो अध्यापिका को ही उल्टी फटकार पड़ गयी। महिला ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा झूठी शिकायत पर मामला दर्ज करने की धमकी दी गयी साथ ही थाने पर उपस्थित अन्य पुलिस कर्मी हमसे उल्टा सीधा सवाल करने लगे।
सब जगह सुनवाई न होने के बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया। महिला कार्यालय पर घंटो इंतजार की लेकिन पुलिस अधीक्षक साहब नही मिले। वहीं महिला ने बताया कि एसपी साहब नही मिले। घंटो बात हमसे सीओ साहब मिले और उन्होंने मेरी बातों को सुनकर दोबारा बलुवा थाने पर जाने को कहा।