Chandauli News: चन्दौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ट्रक गोवंश के साथ तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News, चंदौली। जनपद में अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार चन्दौली पुलिस का चाबुक चल रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब एवं पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वहीं इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक ट्रेलर से कुल 27 राशि जिन्दा गोवंश बरामद किया है। साथ ही एक पशु तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है। आपको बता दें कि थाना सैयदराजा पुलिस टीम को एनएच 02 नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास से यह सफलता मिली है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी व गोवंशो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा व उनके द्वारा गठित टीम ने 27 राशि गोवंशो को क्रूरता पूर्वक ट्रक ट्रेलर में लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर एनएच 02 हाईवे पुलिस बुथ के पास से एक ट्रक ट्रेलर संख्या यूपी 22 टी 5880 को चेक किया गया। जिसमें चालक सीट के बगल में बैठा व्यक्ति पुलिस की चेकिंग देख वाहन से कूदकर फरार हो गया था। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति /पशु तस्कर को पकड़ा गया। पकड़े गये वाहन ट्रक ट्रेलर से कुल 27 राशि जिन्दा गोवंशी जिसमें 19 राशि साड/बैल व 08 राशि गाय बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 239/2023 धारा 35/ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू खाँ पुत्र अमहद खाँ निवासी कमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष है।
वहीं गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सत्य नरायाण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, थाना सैयदराजा, उ0नि0 जमीलुद्दीन खाँ थाना सैयदराजा, हे0का0 विपलेश राय थाना सैयदराजा, हे0का0 चक्रवर्ती प्रताप सिंह थाना सैयदराजा, का0 देवेन्द्र मौर्या थाना सैयदराजा तथा का. अजय पटेल थाना सैयदराजा शामिल रहे।