Chandauli News: चन्दौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 मोबाइल, 2 बाइक के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार

 

Chandauli news: चन्दौली पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में दिनांक 05.11.2023 को अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद चन्दौली क्षेत्र में आये दिन हो रही लगातार चोरी को रोकने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय से टीम गठित कर मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चन्दौली के भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करने वाले गिरोह के 05 सक्रिय सदस्यो को चोरी के 09 अदद मोबाइल फोन व एक अदद पल्सर मोटर साइकिल व एक अदद बुलेट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 299/23 धारा 379/411/414/401 भादवि व मु0अ0सं0 300/23 धारा 379/411/414/401 भादवि में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण निम्न है-

1. संदीप यादव उर्फ कट्टा पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम बसारीकपुर थाना व जिला चन्दौली।

2. अभिषेक यादव उर्फ बाबा पुत्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम बसारिकपुर थाना व जिला चन्दौली।    

3. दीपक यादव उर्फ तबाही पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम रइया थाना बलुआ जिला चन्दौली।

4. शुभम यादव उर्फ दिंव्यांस पुत्र गोरखनाथ  यादव निवासी ग्राम बरना थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

5. दुर्गेश राय उर्फ छोटू पुत्र जितेन्द्र राय निवासी DM आवास के पीछे वार्ड नं0 2 चन्दौली थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

1. संदीप यादव उर्फ कट्टा पुत्र चन्द्रदेव यादव उपरोक्त का थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 320/21 धारा 323/504/506 भादवि ।

2. अभिषेक यादव उर्फ बाबा पुत्र प्रकाश यादव उपरोक्त का थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 290/23 धारा 504/506 भादवि ।

नोट - गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जांच प्रचलित है।


 

गिरफ्तारी का स्थान व समय- 
 

थाना क्षेत्र चन्दौली से भिन्न भिन्न स्थानों से।
 

बरामदगी विवरण-
 

चोरी के 09 अदद मोबाइल फोन अलग अलग मुकदमों से सम्बन्धित व चोरी की घटना करने के पश्चात लेकर भागने हेतु प्रयुक्त होने वाली दो अदद मोटर साइकिल।


 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 
 

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चन्दौली

2. उ0नि0 अमित मिश्रा थाना व जिला चन्दौली 

3. उ0नि0 विजय राज थाना व जिला चन्दौली .

4. हे0का0 अशोक सिंह थाना व जिला चन्दौली।

5. हे0का0 बन्टी सिंह थाना व जिला चन्दौली

6. का0 ओम प्रकाश पाण्डेय थाना व जिला चन्दौली।

7. का0 चन्द्रशेखर यादव थाना व जिला चन्दौली।

8. का0 चन्दन वर्मा थाना व जिला चन्दौली।

9. का0 संजय पटेल थाना व जिला चन्दौली।

10. का0 कुलदीप थाना व जिला चन्दौली।

11. का0 सागर यादव थाना व जिला चन्दौली।