Chandauli News: चन्दौली में प्राथमिक स्कूल के पास मिला मगरमच्छ, शिक्षकों और छात्रों में मचा हड़कंप

 

Chandauli News: चन्दौली। आज अल सुबह ही स्थानीय कोतवाली अंतर्गत फिरोजपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास पोखरे से निकलकर बाहर बड़ा मगरमच्छ दिखा। मगरमच्छ को देखकर स्कूल के शिक्षकों, छात्रों व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने इसकी खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। वहीं सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निखिल की फूंडे ने वनविभाग को मौके पर भेजे का निर्देश दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह 10 बजे के आसपास पोखरे के बाहर दिखा। कई दिनों से मगरमच्छ बाहर निकलता है फिर कहीं चला जाता हैं।

यह देख स्कूली बच्चों सहित गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। बच्चों सहित गांव के ग्रामीण एक बार सहम गए। तत्काल शिक्षकों ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। वहीं जिलाधिकारी सूचना मिलते ही वन विभाग को मौके पर भेजा।

बतादें कि फिरोजपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास अचानक दो मगरमच्छ देखने से बच्चों व शिक्षक सहित गांव के लोग सहम गए। वहीं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।