Chandauli News: चन्दौली में ग्रामपंचायतों के चयन में धन उगाही, प्रधान संघठन ने डीपीआरओ कार्यालय का किया घेराव
Dec 7, 2023, 12:20 IST
चन्दौली। जनपद में मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में ग्राम पंचायतो के चयन में धन उगाही को लेकर डीपीआरओ कार्यालय का घेराव किया। मामले को लेकर ग्राम प्रधान संघठन के जिला अध्यक्ष पवन प्रताप सिंह तथा धरहरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में ग्राम पंचायतों के चयन में बड़ी धांधली की गई है।
डीपीआरओ ऑफिस में तैनात डीपीएम सौरभ सिंह व अमरदीप यादव पर आरोप लगाया है की धनउगाही कर मनमाने तरीके से मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में ग्राम पंचायतों का धन लेने के बाद चयन किया गया। ग्राम प्रधान संघठन ने डीपीआरओ कार्यालय का घेराव कर डीपीएम के बर्खास्त करने की मांग की है तथा फिर से जांच कर ग्राम पंचायतों का चयन करने की मांग की है।