Chandauli News: चन्दौली में पकड़ा गया सक्रिय महिलाओं का गिरोह, मेले में करती थीं चेन व मंगलसूत्र की चोरी
Chandauli News: चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जामडीह मेले में आए दर्शनार्थियों के साथ चेन, मंगलसूत्र की चोरी करने वाली गिरोह का सदर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बता दे की चेन स्नेचिंग मामले में मुखबिर की खास सूचना पर जामडीह मेले में 4 महिला चोरों को गिरफ्तार किया।
जिनके पास दो अदद पीली धातु की चेन, एक अदद पीली धातु की अंगूठी व एक अदद पीली धातु का कनफूल बरामद हुआ है। पुलिस के पूछताछ के दौरान एक महिला भीड़ का फायदा उठाकर भाग गई।
पकड़ी गई महिलाओं में पहला माया हरिजन निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, दूसरा सुनीता हरिजन निवासी ग्राम ताजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, तीसरी कुमकुम हरिजन निवासी सुलतानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ बताया जा रहा है तथा फरार महिला लक्ष्मी निवासी कमलुद्दीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ की पुलिस तलाश कर रही है।