Chandauli News: चन्दौली में भीषण सड़क हादसा, पुलिस के कई जवान घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

 

चन्दौली। चन्दौली में भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में पुलिस की स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़ गए।

बीती देर रात सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया पर स्कार्ट वैन व पिकअप की भीषण टक्कर हो गयी। जिसमें पुलिस के 4 जवान जख्मी हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे पिकअप और पुलिस स्कार्ट की गाड़ी में आमने सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों की धज्जियां उड़ा गयी।

घायल पुलिस वालों को पहले सकलडीहा पीएचसी उसके बाद जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर के लिए रेफर कर दिया। चारों पुलिस वालों की हालत नाजुक है लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि स्कार्ट टीम मऊ जनपद की है। वहीं पिकअप पर सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद से ही वे सब फरार हैं।