Chandauli News: चंदौली में मूर्ति स्थापना व पूजा के नाम पर अवैध वसूली, चार अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट - चन्दन सिंह

मूर्ति स्थापना/पूजा के नाम अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार
वाहन तथा राहगीरों को रोककर की जा रही थी अवैध वसूली
रस्सी बांधकर रोड पर वसूली करने से होती है दुर्घटना की संभावना
अवैध व जबरदस्ती चंदा वसूली करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर 

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने जनता से अपील किया कि अपने बच्चों को इस प्रकार के अवैध वसूली जैसे कृत्य में शामिल होने से रोकें, सकारात्मक व सामाजिक कार्यो में शामिल हों। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके आस-पास इस प्रकार की अवैध व जबरन वसूली हो रही हो तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी पुलिस थाने को दें। डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक "आपरेशन" व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.02.2024 को दोपहर में  थानाप्रभारी शहाबगंज को सूचना प्राप्त हुई कि थाना शहाबगंज के ग्राम सारिंगपुर नहर पुलिया के किनारे कुछ व्यक्ति आगामी पूजा व मूर्ति स्थापना के नाम पर राहगीरों को रोककर अवैध रूप से जबरदस्ती चन्दा की रसीद काटकर वसूली कर रहे हैं।

 

चन्दौली में साधना सिंह को मिला राज्यसभा के टिकट, समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर, देखिये लिस्ट में किसका-किसका है नाम


इस सूचना पर तत्काल थाना शहाबगंज के उ0नि0 रमाशंकर, उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह को मौके पर भेजा गया। मौके पर अवैध रूप से वाहन तथा राहगीरों को रोककर 04 लोगों द्वारा चंदे की वसुली की जा रही है। इस कृत्य से आस-पास की जनता में काफी रोष था।शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना के दृष्टिगत धारा 151,107,116 दं.प्र.सं के अन्तर्गत चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

 

चालान अभियुक्तगण

1. अशोक पुत्र शर्मा गौंड़ उम्र करीब 35 वर्ष

2. सुनील कुमार गोंड़ पुत्र राजू प्रसाद गौंड़ उम्र करीब 32 वर्ष

3. राहुल खरवार पुत्र गोपाल प्रसाद उम्र करीब 28 वर्ष

4. नीरज राम पुत्र राम आश्रय राम उम्र करीब 19 वर्ष