Chandauli news in hindi: चन्दौली में 3 अंतर्जनपदीय अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, जिनके पास से लाखों की शराब बरामद

 कुल बरामद शराब की मात्रा 90 लीटर व कीमत करीब 1,20,000/- रूपये
 

Chandauli news: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी  सदर चन्दौली के पर्यवेक्षण मे शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे थाना चन्दौली की पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन  के क्रम में थाना स्थानीय के पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक कार मे शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर आज दिनांक 17.09.2023 को शारदा हास्पिटल के सामने सर्विस लेन से भारी मात्रा मे इम्पीरियल ब्लू नाजायज अंग्रेजी शराब की  बरामदगी करते हुए गिरोह के तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 254/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का  अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी ।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-


1-    कृष्णा कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 24 


2-    मनीष सिंह पुत्र स्व0 मुन्ना सिंह निवासी नारायणपुर थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष


3-    सागर चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी ग्राम पटनवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष 

पूछताछ विवरणः- अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया  हम लोग शराब पंजाब व हरियाणा से मंगवाते हैं जिसे हम लोग कृष्णा के घर ग्राम पटनवा में रखवाते थे एवं उसके बाद वहाँ से 10-20 पेटी बिहार ले जाकर जहाँ पर हमने एक कमरा भभुआ जेल रोड के पास किराये पर लिया वहाँ रखते हैं एवं ऊँचे दामों में खुद बेचते हैं।  


बरामदगी का विवरणः-


1.    4 पेटी 375 एमएल फार सेल इन पंजाब कुल 96 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब


2.    3 पेटी 375 एमएल  फार सेल इन चंडीगढ़ कुल 72 बोतल अवैध इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब


3.     3 पेटी 750 एमएल फार सेल इन चंडीगढ़ कुल 36 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रान्ड अंग्रेजी शराब


4.    मारूती सुजकी ए-स्टार काले रंग की वाहन संख्या MH02BJ4223 


5.    01 अदद मोबाइल फोन

 

कुल बरामद शराब की मात्रा 90 लीटर व कीमत करीब 1,20,000/- रूपये

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान- शारदा हास्पिटल के सामने सर्विस लेन थाना चन्दौली जिला चन्दौली समय 23.45 बजे

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–

थाना चन्दौली

उ0नि0 सूरज सिंह

उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा

का0 बब्लू

 का0 सैयद वाजिद अली

 चा0 हे0का0 अनुज पाण्डेय

डिस्क्लेमर
इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 
India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.