Chandauli News: चन्दौली में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल में चंदौली ने वाराणसी को हराया
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र फुटिया गांव में दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बता दे की उक्त कब्बड्डी प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। रविवार को शुरू हुई प्रतियोगिता सोमवार को खत्म हुई। जिसमे सभी टीमों को पछाड़ते हुए चंदौली महेंद्र टेक्निकल और वाराणसी की टीम फाइनल में पहुंची। जिसमे चंदौली की टीम ने वाराणसी को 41-22 से हरा दिया।
मुख्य अतिथि सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की,वही बताया खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेला है। मैं चाहता हूं कि शासन-प्रशासन इस विशेष ध्यान दे। स्टेडियम बनवाए जिससे चंदौली के बच्चे देश-विदेश जाकर जिले का नाम रोशन करे।
वही पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की छित्तो फुटिया हाइवे पर अंडरपास की समस्या को लेकर कहा की अंडर पास ना होने के कारण सैकड़ो किसानों को समस्या हो रही है। समस्या को लेकर जिले के अधिकारियों से वार्ता किया जाएगा। यदि सुन लेते है तो ठीक नहीं तो यही पर चक्का जाम होगा। हमारे ऊपर मुकदमा होगा फिर यहा पर अंडर पास बनाने का काम होगा।