Chandauli News: चंदौली में 11 लाख की शराब नष्ट पुलिस ने बुलडोजर से कराया विनष्टीकरण

 
 

चन्दौली। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा 15 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 1400 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया ।


पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर जनपद चन्दौली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन में थाना चन्दौली द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जनपद चन्दौली द्वारा गठित टीम के सदस्यगण राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली,

मनीष कुमार वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी चन्दौली, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चन्दौली दीपू कुमार कार्यालय लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली, प्रभारी निरीक्षक  गगनराज सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली, व. नि.अपराध दयाराम गौतम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली व सम्बन्धित अभियोगों के विवेचक गण की उपस्थिति में आज दिनांक 25.02.2024 को वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 15 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान पर मानक के अनुसार जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1400 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी व ‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफल बनाया गया। विनष्टीकरण कराये गये नाजायज शराब की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रूपये हैं।