Chandauli News: चन्दौली में बुजुर्ग की हत्या मामले में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शिवमंगल वियार ने पीड़ित का जाना हाल, कहा जल्द मिलेगा इंसाफ

 

Chandauli News: चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुआ में बुजुर्ग की हत्या मामले में सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश शासन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिवमंगल वियार ने गुरुवार को धरना पर बैठे पीड़ितो का हाल जाना।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिवमंगल वियार ने बताया कि पिछले 31 अक्टूबर को हीरा बियार की गांव के ही कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने पीटकर हत्या कर दी थी, बताया कि पीड़ित बता रहे थे कि हमको इंसाफ नहीं मिल रहा है।

मुख्य आरोपीयों का नाम छूट गया है जो  बेखौफ तरीके से घूम रहे हैं, इसलिए मैं यहां इन लोगों से मिलने आया हूं,अब मुख्य आरोपियों का नाम डाला जा रहा है,जिससे इनको इंसाफ मिल सके।