Chandauli News: चन्दौली सिजेरियन ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत, स्वास्थ्य अधिकारी ने सीज किया अस्पताल व पैथोलॉजी

 
रिपोर्ट - चंदन सिंह
चन्दौली। चन्दौली में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद जच्चा व बच्चा की मौत हो गयी। पूरा मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्थित आदर्श हॉस्पिटल का है। जहां जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। वहीं मौत होने से मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर बवाल काटा।


बवाल देख डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

आपको बता दें कि प्रसव पीड़ा होने पर 24 वर्षीय पूनम देवी को आशा कार्यकत्री ने सोमवार शाम निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। वहीं मामले की जानकारी होने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है। प्रभारी विकास सिंन्हा मुरारपुर स्थिति आदर्श हॉस्पिटल व हेतीमपुर पैथोलॉजी सेंटर को  ने सीज कर दिया है।