Chandauli News: चन्दौली में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

 
 रिपोर्ट - चंदन सिंह
चंदौली। चन्दौली थाना क्षेत्र के  भगवानपुर समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक व्यक्ति का नाम कृपाशंकर(55) तिवारी बताया जा रहा है। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। जहां पुत्र की कुछ वर्ष पहले ट्रेन दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

कृपाशंकर तिवारी सहाबगंज थाना अंतर्गत सेमरा गांव के मूल निवासी बताये जा रहे हैं। मृतक के शव को NHAI के एम्बुलेंस से जिला मोर्चरी लाया गया। पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गयी है।